रोटी बैंक की नई पहल के तहत कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर से आने वाली धनराशि का एक हिस्सा बुजुर्गों और असहाय लोगों के भोजन पर खर्च होंगा।
बुरहानपुर। विगत तीन वर्षो से निराश्रित बुजुर्गों और असहाय लोगों को रोटी बैंक द्वारा रोज ताजा भोजन उनके घर जाकर दिया जाता है ओर उनकी भूख मिटाई जा रही है, लेकिन आर्थिक कमी की वजह से यह निशुल्क भोजन सेवा को नियमित शुरू रखना मुश्किल हो रहा है, जिसको देखते हुए रोटी बैंक ने एक नई पहल शुरू की हैं, जिसमे रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिंदे और कंप्यूटर टीचर पराग शुक्ल ने साथ मिलकर लालबाग रोड स्तिथ एक मॉल में मेमोरेबल कम्प्यूटर्स नामक कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की हैं, जिसका शुभारंभ बतौर अतिथि के रुप में शामिल हुए अर्वाचीन स्कूल के डायरेक्टर अमित मिश्रा, स्कूल संचालिका राखी मिश्रा,
बुरहानपुर म्यूजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले, बीएमसी संरक्षक रमेशचंद्र शर्मा (धुंआधार) सुरेश दत्तात्रेय शुक्ल द्वारा किया गया। रोटी बैंक मैनेजर ने बताया कि हमारे द्वारा जो कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर आरंभ किया गया है उससे आने वाले धनराशि का एक हिस्सा हम गरीब, असहाय बुजुर्गों की भोजन की व्यवस्था मे खर्च करेंगे। बता दें कि विगत कुछ महीनों से पर्याप्त धनराशि दान मे नहीं मिल पाने से खराब आर्थिक स्थिति के दौर से गुजर रही रोटी बैंक ने यह पहल इसलिए शुरू की है, ताकि रोटी बैंक की निशुल्क टिफिन सेवा से बुजुर्गो का पेट भर सके। जिसके बाद इस पहल की लोगों ने सराहना की। इस अवसर पर अर्वाचीन स्कूल के डायरेक्टर अमित मिश्रा, संचालिका राखी मिश्रा और बुरहानपुर म्यूजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले व संरक्षक रमेशचंद्र शर्मा (धुआंधार) कोषाध्यक्ष सुनिल सलूजा ने अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद जंजालकर ने किया, और आभार दिलीप कुमार मोरे सर ने माना। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
rashtriya news 
    


कोई टिप्पणी नहीं