प्रदेश का नाकारा सिस्टम,16 वर्ष से परेशान 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को नहीं दिला पाया न्याय, थक हार कर मांगी इच्छा मृत्यु, पति के मरणोपरांत पेंशन ग्रेजुएटी जीपीएफ बीमा की थी मांग,
रतलाम/आलोट, प्रदेश सरकार का नाकारा सिस्टम एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को 16 वर्षों से न्याय देने में अक्षम है, पिछले 14 दिनों से आलोट तहसील परिसर के बाहर अपनी मांग को लेकर एक बुजुर्ग महिला व उसका परिवार हड़ताल पर बैठा हुआ है,
जावरा इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली 65 वर्षीय शांताबाई अपने पति रमेश कुमार वर्रा की पत्नी है, रमेश कुमार वर्रा आलोट तहसील के सहायक वर्ग-3 पर बाबू के पद पर पदस्थ थे, रमेश कुमार वर्रा की मृत्यु 9-4-2006 को हो गई थी, जिसके बाद इस परिवार ने पेंशन व अनुकंपा नियुक्ति की मांग की तो आज दिनांक तक इस परिवार को ना अनुकंपा नियुक्ति मिली ना पेंशन ना और कोई मिलने वाली सहायता मिली, पिछले 16 वर्षों से यह परिवार शासकीय दफ्तर के चक्कर लगा रहा है,
आज शांताबाई के परिवार ने आज शासन की दमनकारी नीतियों से हार कर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है, इनके परिवार से जब हमने इस विषय पर बात की तो इनका कहना था तमाम प्रयासों के बावजूद सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि वह प्रशासनिक नुमाइंदे हमारी आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं है, हमें जीवन जीने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, अब हम मृत्यु चाहते हैं,
बाइट ---- प्रेम कुमार वर्रा
बाइट ---- 14 वर्षीय राज वर्रा
rashtriya news 
    

कोई टिप्पणी नहीं