जिले में बाल संरक्षण और सहभागिता के लिए दोस्ती अभियान बाल संरक्षण हेतु सहभागिता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य - पवन पाटिल
बुरहानपुर/जिले में बाल संरक्षण और सहभागिता के लिए दोस्ती अभियान बाल संरक्षण हेतु सहभागिता करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य - पवन पाटिल
गुरुवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन बुरहानपुर द्वारा चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के चौथे दिवस के अवसर पर, ममता-एच आई एम सी संस्था (यूनिसेफ समर्थित) के साथ सेक्टर बुरहानपुर 01 आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 चिंचाला में, मानव तस्करी जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया। चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम टीम द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उपस्थित लोगों को चाइल्डलाइन 1098 की कार्यों एवं चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का उद्देश्य बताया इसके पश्चात अतिथि उद्बोधन में ममता-एच आई एम सी संस्था (यूनिसेफ समर्थित) के जिला समन्वयक राजेश यादव द्वारा मानव तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रेखा भोंडवे द्वारा घरेलू हिंसा के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थितो को जागरूक करते हुए वन स्टॉप सेंटर के कार्यों की जानकारी लालबाग पुलिस थाना की महिला आरक्षक स्वाति राजपूत द्वारा उपस्थित बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए आवश्यक जानकारी दी। किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य बेला तारकस द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए किशोर न्याय बोर्ड के कार्य के बारे में जानकारी दी इसके पश्चात टीम द्वारा उपस्थित बालिकाओं को मेहंदी एवं चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें दोनों प्रतियोगिता में 6 बालिकाओं को प्रथम पुरस्कार भावना प्रल्हाद शेंडगे,निकिता पाटिल द्वितीय निकिता महेश, कीर्ति अरुण एवं तृतीय पुरस्कार काजल रामेश्वर, ईशा जैसवाल को उपस्थित अतिथियों के माध्यम से वितरित किया गया इसके पश्चात सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोर न्याय बोर्ड सदस्य बेला तारकस, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रेखा भोंडवे, ममता संस्था के जिला समन्वयक राजेश यादव, शिक्षक अब्दुल सत्तार, चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल, सदस्य फ्रैंक एंथोनी, दुर्गा मुजल्दा, युवराज कुलकर्णी, सेजल चौहान, मीनाक्षी असवार, निरल टोप्पो सहित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता मंगलकर अलका सोनवने, आशा कार्यकर्ता रुकमणी अवसरमद, ज्योति सावडे, रेखा पटेल,सहायिका लक्ष्मी मालेकर, अनीता वर्मा 80 स्थानीय महिला एवं बालिकाए उपस्थित थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं