राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर पर्यटन ज्ञान को लेकर हुई उर्दू स्कूल में प्रतियोगिता।
बुरहानपुर-- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर दि फिफ्थ डायमेंशन एकेडमी द्वारा मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना एवं डीएटीसीसी के सहयोग से स्पेशल डे गतिविधि की गई।
हरीरपुरा कन्या शाला में आज एजुकेशन डे पर क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षा एवं टूरिज्म से रिलेटेड सवाल पूछे ।गये, इस क्विज में स्कूल से कक्षा 9वी से 12वि तक के बच्चो ने भाग लिया। क्विज में जज के रूप में डीएटीसीसी सदस्य कमरुद्दीन फलक जी एवं टूरिज्म एक्सपर्ट मालविका डांगीवाला थी।
यह प्रतियोगिता 5थ डायमेंसन अकेडमी और datcc सदस्यों के द्वारा मप्र टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार आयोजित की गई।
प्रतियोगिता 2 बजे से शाम 5 बजे तक कि गई,जिसमे 9वी से 12 वी तक कि छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में datcc के कमरुद्दीन फलक जी,नोसाद सर,5थ डायमेंसन अकेडमी की आयुषी आंगित सहित समूचा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं