नागरिकों का सशक्तिकरण एवं वृहद साक्षारता शिविर का हुआ समापन...,
बुरहानपुर नागरिकों का सशक्तिकरण एवं वृहद साक्षारता शिविर का हुआ समापन...,
घर घर की कहानी में विवाद नही होना चाहिए क्योंकि सास भी कभी बहु थी और बहू भी कभी सास बनेगी - जिला न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल
नेपानगर - नेपानगर के नेपा ऑडिटोरियम में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर द्वारा 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाये जा रहे विधिक जागरूकता एवं नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत सशक्त नारी समाज सशक्त को लेकर डोर टू डोर एवं विधिक साक्षारता शिविर का समापन किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुरहानपुर के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धरमिंदर सिंह राठौर जी के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर से 13 तक चलाये जा रहे नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान का वृहद साक्षरता शिविर लगाकर समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कि गई। जिसके बाद मुख्य रूप से पधारे नेपलिमिटेड के सीएमडी सौरब देब, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला न्यायाधीश आशुतोष शुक्ल, जिला न्यायाधीश राकेश पाटीदार, सीजेएम कल्पना मरावी, आरती गौतम, संघप्रिय भद्रसेन, गुरुवेंद्र हुरमाडे, एसडीएम हेमलता सोलंकी, अजय गोयल, जयदेव माणिक ने अपने उद्बोधन से उपस्थित नागरिकों को जानकारी देकर अनुग्रहित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय गुप्ता ने किया आभार सिविल न्यायालय न्यायाधीश डॉ गौरव गर्ग ने माना। समापन कार्यक्रम में ऑडिटोरियम के बाहर कृषि विभाग, स्वास्थ विभाग, नगर पालिका परिषद नेपानगर, जन अभियान परिषद, राज्य आजीविका मिशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाल लगाकर लोगो को जानकारी एवं लाभ दिया गया। इस दौरान तहसीलदार, सीएमओ, थाना प्रभारी, महिला बाल विकास अधिकारी, पीएलवी एल.एल लौवंशी, शहज़ाद अली, अताउल्ला खान, महेश शिवहरे, अर्पिता राजपूत, शिवानी करोसिया, लोकेश स्वामी, सुधीर खेरदे, मुरारी रघुवंशी, न्यायालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित नागरिकगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं