जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में वर्ल्ड एपिलेप्सी डे मनाया गया इसी संदर्भ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मन कक्ष विभाग एवं एनसीडी विभाग के तत्वाधान में यह दिवस मनाया गया|
जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में वर्ल्ड एपिलेप्सी डे मनाया गया इसी संदर्भ में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मन कक्ष विभाग एवं एनसीडी विभाग के तत्वाधान में यह दिवस मनाया गया|
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एपिलेप्सी या मिर्गी या झटके के बारे में जनमानस को जानकारी साझा करना , एपिलेप्सी क्या है कारण उपचार एवं बचाव एवं इससे जुड़ी गलत धारणाओं के बारे में जानकारी दी गई|
कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मेडिकल स्पेशलिस्ट एवं एन सी डी विभाग के प्रमुख एवं नोडल ऑफिसर डॉ राजेश सोलंकी सर ,एवं मन कक्ष प्रभारी एवं नोडल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र सर ,मन कक्ष प्रभारी एवं सीनियर नर्सिंग ऑफीसर सिस्टर श्रीमती सीमा डेविड , श्रीमती अंकिता हरेंद्रवार नर्सिंग ऑफिसर मन कक्ष विभाग, एवं श्रीमती शालिनी रायकवार एनसीडी विभाग प्रमुख , एवं सपोर्टिंग स्टाफ रामदास पाटील के साथ-साथ मन कक्ष विभाग के एवं एनसीडी विभाग के मरीज एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे|
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं