A description of my image rashtriya news मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाकाल मित्र मण्डल एवम नेपा वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा 03दिवसी खेल कूद और भाषण में प्रतियोगितायां आयोजित की गई - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाकाल मित्र मण्डल एवम नेपा वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा 03दिवसी खेल कूद और भाषण में प्रतियोगितायां आयोजित की गई


 नेपानगर/मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में महाकाल मित्र मण्डल एवम नेपा वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा 03दिवसी खेल कूद और भाषण में प्रतियोगितायां आयोजित की गई जिसमे चेस,टेबल टेनिस, भाषण,रनिंग , वालीबॉल, 05/11/2022को समापन कार्यक्रम किया गया जिसमे महाकाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया इस प्रतियोगिता में नगर के 04स्कूल के बालक बालिकाओं ने भाग लिया पुरस्कार समान अतिथि के रूप श्रीमतीभारती पाटीलजी ,समाज सेवी Dr विनोद पाटिल जी ,पार्षद वार्ड क्रमांक 02अनीशा पटेल जी ,विजेता चौहान जी ,सिस्टर अर्चना ,सिस्टर मर्लिन,सिस्टर नम्रता पाण्डेय ,रविन्द्र पाटिलजी ,अब्दुल कादीर,shrimati Vandana जवादे जी, जिन्दानी मेडम,तुषार पाटिल जी,तुषार सोनवने, नेपा बालीबॉल एकेडमी के कोच प्रदीप सोनवने जी, सात्विक आहिरेजी ,मुकेश कोलीजी ,

समस्त बालक बालिकाए उपस्थित रही जिन्हे पुरस्कृत किया सिस्टर अर्चना ने बताया नगर में बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद और भी जीवन में जरूरी होता है खेल से भी मानसिक और शारीरिक विकास होता है स्वस्थ रहते हे 

साथ ही महाकाल मित्र मण्डल को बधाई दे कर आगे और ऐसे कार्यक्रम करवाते रहने के लिए कहा और सहयोग देने का कहा ।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.