आभूषण विक्रेता के साथ मारपीट मामला हुआ दर्ज
नेपानगर। बुधवारा बाजार के आभूषण विक्रेता राजेश सोनी के साथ ग्राहक द्वारा मारपीट का मामला पंजीबद्ध हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह की। आरोपी अथर्व दिक्षीत अपनी बुआ के साथ राजेश सोनी की दुकान पर सामान खरिदारी के बाद पुराना नोट दिया। दुकानदार ने उसे नया नोट देने की बात की। जिस पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। अथर्व दिक्षीत ने कुर्सी उठाकर राजेश सोनी के सर पर मार दी। जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी डीके गोयल ने मामला विवेचना में लेकर जांच की जा रही है। घायल का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं