A description of my image rashtriya news विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 9 oct गुजराती मोड़ वाड़ी मैं संपन्न हुआ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 9 oct गुजराती मोड़ वाड़ी मैं संपन्न हुआ

 

विशाल नेत्र प्रशिक्षण शिविर ,रोटरी क्लब ऑफ बुरहानपुर एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 9 oct गुजराती मोड़ वाड़ी मैं संपन्न हुआ जिसमें करीबन पांच सौ पेशेंट की निःशुल्क जांच की गई सभी पेशेंट को निशुल्क जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई एवं रियायती दरों पर चश्मा उपलब्ध कराए गए ।यह जांच शहर के सुप्रसिद्ध डॉ के प श्रोती एवं डॉ कोयते द्वारा की गई ।इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रियल कुमार जैन कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल भाई मुंशी , लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव श्री रवि भाई पोद्दार लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष गेनू भाई पुरोहित ,प्रदीप तोदी, सुंनित सेठिया प्रमोद लडवे रोटरी क्लब से हिमांशु जैन ,विशाल पटेल, हुजेफा मुलायवाला ,ललित जैन ,सौरभ श्रॉफ, संतोष ठाकुर ,संदेश जैन, प्रिंस सेठिया, मंसूर भाई सेवक एवं अन्य सदस्य उपस्थित रेहकर सेवाए दी।सम्पूर्ण प्रोजेक्ट के चेयरमैन मेघा भिड़े एवं रिज़वान भाई अब्बास रहे।*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.