चाइल्डलाइन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
बुरहानपुर/मंगलवार को खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के डी एस एस द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन बुरहानपुर ने शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम धाबा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न किया गया चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटिल द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान टीम मेंबर सेजल चौहान द्वारा सभी उपस्थित बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहां की कोई भी बच्चा मुसीबत में दिखाई देता है तो तत्काल चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करें, आपका एक कॉल किसी बच्चे की जिंदगी बदल सकता है। इसके पश्चात टीम मेंबर मीनाक्षी असवार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिका दिवस का महत्व समझाते हुए इस वर्ष की थीम को बताया। टीम मेंबर युवराज कुलकर्णी ने सभी बच्चों को बाल आधारित मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी को खेल गतिविधि करवाई। और सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शाला के शिक्षक स्टाफ सोपान पाटील अर्चना कुंड शिक्षिका, प्रियंका निगम, जय राम किशन सरपंच पति मीराबाई देवड़ा सरपंच,राजीव चौहान उप सरपंच, चाइल्ड लाइन लगभग 66 बच्चे उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं