लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
बुरहानपुर/मध्य प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा बुरहानपुर द्वारा आज संयुक्त कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन ज्ञापन सौंपा जापान में लिपिक संवर्ग की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करने बाबत अनुकंपा नियुक्ति में नियुक्त सहायक ग्रेड 3 को सीपीसीटी परीक्षा से सूट बाबा उसी प्रकार सहायक ग्रेड तीन को 2400 ग्रेड प्रदान करने बाबत एवं पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु
रमेश चंद शर्मा जी की रिपोर्ट लागू करने बाबत आदि मुद्दों को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी अपर कलेक्टर बुरहानपुर को ज्ञापन सौंपा उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह गहलोत ने बताया कि उक्त अवसर पर मंडी महासंघ कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्षएवम जिला संयोजक संतोष सिंह दीक्षित पेंशनर एसोसिएशन के अत्ताउल्लाह खान श्री मोहनलाल मोहनलाल सूर्यवंशी प्रमोद मोदी नारायण सिंह ठाकुर प्रमोद नेमा प्रमोद मर्सकोले योगेश दीक्षित युवराज धामने मोहन इंगले हितेश शाह सुधीर गुप्ता गजेंद्र महाजन उसी प्रकार महिला लिपिक प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अंजू काटरवॉर श्रीमती राजकुमारी ठाकुर प्रीति कामले नम्रता रोडे मित्तल खराड़कर किरण बोदले ममता कौरव छाया खेड़कर अनुराग बी ले योगेश दीक्षित नरेंद्र काकड़े विनोद पांडे सम्भागीय अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर अल्ताफ खान यामीन सिद्दीकी आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं