वर्तमान समय की समस्या के निराकरण हेतु वृहद स्तर पर बाल विवाह , बच्चो की सुरक्षा व् स्वास्थ्य जैसे सम्बंधित विषयों पर
वर्तमान समय की समस्या के निराकरण हेतु वृहद स्तर पर बाल विवाह , बच्चो की सुरक्षा व् स्वास्थ्य जैसे सम्बंधित विषयों पर
बाल विवाह बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी.....
बुरहानपुर नि.प्र- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के सचिव ,ADJ श्री आशुतोष शुक्ल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हाई कोर्ट से प्राप्त निर्देशानुसार कल बुरहानपुर की धरा पर जिला विधिक प्राधिकरण के पेरालिगल वोलेनटियर सर्व श्री महेंद्र जैन ,डॉ फौजिया सोडावाला , डॉ अशोक गुप्ता द्वारा अम्बेडकर सेक्टर शाह बाज़ार स्थित आंगनवाडी क्र. 4 में क्षेत्र की 25 आंगनवाडी की कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओ को साथ ही बुधवारा क्षेत्र के 4 आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ को मदरसा मस्जिद के पास आंगनवाडी पर कार्यक्रम आयोजित कर भव्य स्वरुप प्रदान किया गया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ समाजसेवी व् वरिष्ठ पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ने कहा की बाल प्रथा एवं बालको की सुरक्षा व् स्वास्थ्य समबन्धि समस्याओ का निराकरण करने की जिम्मेदारी सरकारी विभाग की ही नही जन जन की होती है l क्योकि जन जन के सहयोग के बगैर हम ऐसे विषयों पर सफलता पाने में असमर्थता व्यक्त कर सकते है l इसी परिपेक्ष में माननीय न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समय समय पर एसी कार्यशालाओ और आयोजनों के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती चली आ रही है l कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ फौजिया सोडावाला ने कहा की आप जो महिला बाल विकास की कार्यकर्ता व् सहायिका है आप लोग ऐसे विषयों पर कार्य तो कर रहे है l किन्तु और ज्यादा सजग रहकर हम इस क्षेत्र में जागरूक कर एसी समस्याओ पर विराम लगा सकते है l कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुमेरा अली ने कहा की कोई भी समाज हो हर समाज में बच्चो की शिक्षा व सुरक्षा दोनों जरुरी है l क्योकि जब तक सब स्वस्थ्य नही होंगे तो हम विकास कहा से कर पायेगे l
कार्यक्रम का सफल संचालन पेरालिगल वोलेनटियर डॉ अशोक गुप्ता ने किया एवं आभार भी डॉ अशोक गुप्ता ने माना l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला बाल विकास की सुपरवाईजर रमा मेहता एवं बुधवारा क्षेत्र की कार्यकर्ता साथ ही समस्त कार्यक्रताओ सहायिकाओ व् आमंत्रित क्षेत्र के गणमान्य नागरिको ने पधारकर इस आयोजन को सफल बनाने जो महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया इसके लिए आप सभी लोगो का बहुत बहुत आभार l
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं