rashtriya news सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम नेपानगर, अतिरिक्त सीईओ एवं जनपद पंचायत सीईओ को शॉल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम नेपानगर, अतिरिक्त सीईओ एवं जनपद पंचायत सीईओ को शॉल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया

 


बुरहानपुर/ - राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले से विभिन्न अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जिलों में हुआ है। इस उपलक्ष्य पर आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
     सम्मान समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया का हरदा जिले में, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा का खरगोन जिले में, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्रीमति रीना चौहान का पुनासा में, जनपद पंचायत बुरहानपुर सीईओ सुश्री नीलम रायकवार का छिंदवाड़ा जिले में स्थानांतरण होने पर शॉल-श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएँ दी है।
    जिला पंचायत सीईओ श्री सिसोनिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने  अमृत सरोवर योजना तथा जल जीवन मिशन में बड़ी हासिल की है। यह उपलब्धियाँ हमारे जीवन में हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में याद रहेंगी तथा प्रेरित करती रहेगी। वहीं एसडीएम नेपानगर श्रीमति ज्योति शर्मा ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कलेक्टर श्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नेपानगर ने वोटर आईडी-आधार लिंकिंग कार्य शत-प्रतिशत, स्थानीय निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराये है। वहीं समय-समय पर कलेक्टर श्री सिंह निरंतर रूप से मार्गदर्शन देते रहे है। अतिरिक्त सीईओ श्रीमति चौहान एवं जनपद पंचायत सीईओ सुश्री रायकवार ने भी अपने-अपने अनुभव साझा किये।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमति हेमलता सोलंकी, एसडीएम बुरहानपुर, श्री दीपक चौहान नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.