बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्र थाटर खामला, झांझर में शहर के युवा पीढ़ी ने मनाया ग्रामीण बच्चो के साथ दीपावली
बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्र थाटर खामला, झांझर में शहर के युवा पीढ़ी पिछले 6 वर्षो से वहां जाकर बच्चो के साथ मनाते है। दिवाली का त्यौहार मन में किसी के प्रति सच्ची सेवा भाव एवं साथ मिलकर सेवा का संकल्प करने में शहर के युवा दे रहे हे समाज को संदेश। वीर भगत सिंह फाउंडेशन ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बड़े उत्साह के साथ निर्धन गरीब परिवारो मे कपड़े, मिठाई और अन्य वस्तु बांट कर खुशियों की दिवाली मनाई । जिसमे फाउंडेशन संस्थापक यश कुमार राठौर, ईशा मनोज शंखपाल, नितीन वाढे, अजय बोदले, राकेश सावकारे, ममता राठौर और समस्त फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं