A description of my image rashtriya news दीपावली पर सायबर सेल बुरहानपुर ने लौटाई 40 लोगों के चेहरों पर खुशियां। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख रूपये की कीमत के 40 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए।* सायबर सेल की प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दीपावली पर सायबर सेल बुरहानपुर ने लौटाई 40 लोगों के चेहरों पर खुशियां। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख रूपये की कीमत के 40 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए।* सायबर सेल की प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की

 


// बुरहानपुर पुलिस//   दीपावली पर सायबर सेल बुरहानपुर ने लौटाई 40 लोगों के चेहरों पर खुशियां। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख रूपये की कीमत के 40 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए।

सायबर सेल की प्रभावी ट्रेकिंग व फॉलोअप की कार्यप्रणाली से मिली यह सफ़लता। ट्रेस किए गए मोबाइल्स में 25 हज़ार तक के महँगे एंड्रॉइड फ़ोन भी शामिल।


पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में जिला सायबर सेल ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में कार्यवाही करने के साथ-साथ गुम मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख कीमत के 40 मोबाइलों को ट्रेस किया है। ट्रेस किए गए मोबाइल उनके मालिकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा लौटाए गए। ट्रेस किए गए मोबाइलों में ₹10000 से लेकर ₹25000 तक के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है। मोबाइल फोन को ट्रेस करने में सायबर सेल बुरहानपुर के आरक्षक दुर्गेश पटेल, आर. सत्यपाल बोपचे, आर. ललित चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.