A description of my image rashtriya news ग्राम बंभाड़ा में वन संस्कार महाअभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित हजारों नागरिकों ने भाग लेकर शिव पर्वत पर पौधारोपण किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम बंभाड़ा में वन संस्कार महाअभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित हजारों नागरिकों ने भाग लेकर शिव पर्वत पर पौधारोपण किया

 


शिव पर्वत पर वन संस्कार महाअभियान

बुरहानपुर। ग्राम बंभाड़ा में वन संस्कार महाअभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित हजारों नागरिकों ने भाग लेकर शिव पर्वत पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर इस सौभाग्यशाली क्षण के साक्षी बने। जहां पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति को भारतीय पद्धति से सहेजने की समझ दुनिया भी ले रही है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में जाकर बताते है कि भारत में प्रकृति के प्रति भाव कैसा है? आज वहीं सकारात्मक भाव ‘‘शिव पर्वत‘‘ पर आप सबके चेहरों पर देख रही हूं। वन संस्कार अभियान की गतिविधियां बुरहानपुर में पिछले 16 वर्षांे से निरंतर चलती रही है। इसी कड़ी में आज हमने वन संस्कार अभियान-2022 का शुभारंभ किया है। यह योजना आगामी 5 वर्षांे में पूर्ण कर सकेंगे।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि मध्यप्रदेश में 11 अक्टूबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उज्जैन मेें महाकाल लोक का लोकार्पण किया और इसके धन्यवाद स्वरूप में हम बुरहानपुर जिले के नागरिक माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान को आभार स्वरूप शिव पर्वत पर वृक्षारोपण कर रहे है।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि शिव पर्वत पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम बंभाड़ा तालाब का कैचमेंट एरिया विकसित करने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य नहीं एक जरूरत भी हो गई है। बांध, तालाब एवं बैराज मंे पानी तभी तक ही रहेेगा जब तक नदी-नालों पानी होगा और नदी-नालों पानी वृक्षों से भरे जंगल ही भरते है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि कैचमेंटर एरिया डेवलप नहीं करोंगे तो बने हुए तालाब खाली रहेंगे। जमीन में पानी होगा तो नालों में पानी जाएगा, नालों में पानी होगा तो नदियों में पानी आएगा। नदी में पानी होगा तो तालाब भरेंगे। उन्होंने कहा कि बंभाड़ा तालाब वर्ष 2006 से बना है, पर कभी भरता नहीं। इस वृहद वृक्षारोपण से यह  बंभाड़ा के तालाब को युगो तक भरे रखने का एक प्राकृतिक और वैज्ञानिक अभियान है। आने वाले समय में इन पहाडि़यों से लगी अन्य पहाडि़यों को वृक्षारोपण के प्रोजेक्ट बनाकर शामिल करने की योजना युद्ध स्तर पर जारी है। तालाबों-पेड़ों का यह बड़ा अटूट बंधन है। पेड़ कटे है तो तालाब सुखकर पट गया और यदि पहले तालाब नष्ट हुआ है तो पेड़ भी ज्यादा टिक नहीं पाए है।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अर्चना दीदी द्वारा चलाया जा रहा वन संस्कार अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण और अनुकरणीय कार्य है। आज हम सब इस सौभाग्यशाली क्षण के साक्षी बनकर प्रफुल्लित है। प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी है कि हम प्रकृति की प्रवृत्ति को समझते हुए कट रहे जंगलों और घट रहे वृक्षों की पूर्ति हेतु नया पौधारोपण कर उन्हें वृक्ष स्वरूप देने तक निरंतर जुटे रहे। जिसमें अर्चना दीदी द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। मेरे परिवार ने भी 2000 से 2010 तक जिला पंचायत अध्यक्ष होकर बोदरली, डोंगरगांव सहित पूर्व निमाड़ जिले के अनेक गांवों में इसी प्रकार अभियान चलाकर जल, जंगल और जमीन के क्षरण को रोकने हेतु कार्य किया था।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, माधव बिहारी अग्रवाल, डॉ.आईएल मुंदड़ा, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भावना किशोर पाटिल, डॉ.कविता सूर्यवंशी, अशोक पटेल, दिलीप पवार, ज्ञानेश्वर मोरे, गिरीश शाह, सैयद फरीद, विनोद इंगले, शाहपुर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष युवराज महाजन, रामभाउ सोनवणे, गुलचंद्रसिंह बर्ने, पंकज नाटानी, विनोद चौधरी, जगदीश कपूर, किशोर पाटिल, विठ्ठल पाटिल, मनोहर चौधरी, देवानंद पाटिल, फिरोज तड़वी, देवीदास महाजन, विनोद कोली, राजेन्द्र यादव, दिवाकर सपकाले, गंगाराम भाई, गोकुल तायड़े, निखिल चौधरी, विनोद चौकसे, सरपंच श्रीमती सविता प्रमोद सागर, बलराज नावानी, शांताराम चौधरी, प्रभाकर चौधरी, रवि पौद्दार, प्रदीप केडि़या, विजय गुप्ता, लक्ष्मण महाजन, रतिलाल चिलात्रे, मुकेश देवड़ा, रविन्द्र गुप्ता, मनोज चौधरी, राहुल जाधव, अरूण पाटिल, राजू शिवहरे, संजय सहगल, सुमित बोरले, होशंग हवलदार, डॉ.एसएम तारीक, वाजिद इकबाल, डॉ.सोमानी, नीरज कक्कड़, दत्तू शंकर, अशोक महाजन, दिनकर महाजन, ईश्वर चौहान, अजहर-उल-हक, सुनिल बारी, श्रीमती किरण रायकवाड़, धनराज महाजन, चिंतामन महाजन, कन्हैया महाजन, श्रावण चौधरी, सुनिल बंड, गोपाल चौधरी, आशीष शुक्ला, संभाजीराव सगरे, गौरव शुक्ला, रितेश सरोदे, राजेश महाजन, भरत इंगले, नितेश दलाल, मनोज फुलवाणी, अनिल विस्पुते, हेमंत महाजन एवं रूद्रेश्वर एंडोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.