शिकारपुरा थाना का हुआ कायाकल्प,
बुरहानपुर/हम आपको बतादे की बुरहानपुर जिले मैं अब तक 6 थानों का काया कल्प हों चुका हैं, आज इसी तारतम्य में शिकारपूरा थाना का कायाकल्प किया गया, इस दौरा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, डी आई जी तिलक सिंह,
विधायक शेरा भैया, कलेक्टर प्रवीणसिंह, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, द्वारा थाना शिकारपुरा का उद्धघाटन काया कल्प किया गया, तथा कलेक्टर अपने उद्धबोधन अन्य थाना का भी जिक्र किया गया, एवम् अधिकारियों को जिले वासियों की मदद के लिए कहा गया, डी आई जी ने शायरी अंदाज मैं अथितियो का मन मोह लिया,
डी आई जी सर ने अपनी शायरी अंदाज मैं कहा की यहां पत्थरों की बारिश होती,
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने गणपति थाने के कायाकल्प के लिए 5 लाख देने की घोषणा
थाना शिकारपुरा बुरहानपुर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
कोई टिप्पणी नहीं