सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी दौड़, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने दिखाई हरी झंडी
बुरहानपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, राष्ट्रीय एकता/संकल्प एकता दिवस पर ‘‘रन फार युनिटी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने हरी झंडी दिखाकर ‘‘रन फार युनिटी‘‘ दौड़ को रवाना किया। इसमें सभी आयु समूहों में जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिकों ने सहभागिता की। दौड़ सुभाष स्कूल से आरंभ होकर मरीचिका गार्डन पर समाप्त हुई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में श्रीमती चिटनिस ने सभी आमजन नागरिकों व स्कूली छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, देश की एकता के लिए आज हम सभी ने एकता दौड़ लगाई। सरदार वल्लभ भाई पटेल एक सामान्य परिवार के व्यक्ति थे। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता, सुख, समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई। साथ ही उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पार्षद आशीष शुक्ला, रूद्रेश्वर एंडोले, सुभाष जाधव, अपर कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश, एसडीएम दीपक चौहान, जिला शिक्षाधिकारी रविन्द्र महाजन एवं जिला खेल अधिकारी आरजी बांगरिया सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं