चाइल्ड लाइन ने नुक्कड़ नाटक कर दिया बाल हिंसा को रोकने का संदेश
बुरहानपुर शुक्रवार को खंडवा डायोसिसन समाज सेवा संस्था द्वारा संचालित चाइल्डलाइन बुरहानपुर एवं कॉमरेड ग्रुप के सदस्यों (चाइल्ड लाइन वालेंटियर) द्वारा संयुक्त रूप से बस स्टैंड बुरहानपुर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया चाइल्डलाइन जिला समन्वयक पवन पाटील द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में बाल हिंसा के प्रति रोकथाम हेतु जागरूकता लाना है। जागरूकता हेतु चाइल्डलाइन को सहयोग करने के लिए कॉमरेड ग्रुप के सदस्य भी चाइल्डलाइन वॉलिंटियर बन आगे आकर जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा नाटक के दौरान बस यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि जब भी कोई बेटी या बहन परेशानी में हो, या किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा है, कोई बालक बालश्रम कर रहा है,किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो, बच्चा गुम हो गया हो तब चाइल्डलाइन को 1098 या पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर सूचना देनी चाहिए। स्थानीय लोगों द्वारा भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों की मदद करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक पवन पाटील काउंसलर दुर्गा भावसार, सदस्य फ्रैंक एंथोनी दुर्गा मुजाल्दा मीनाक्षी अस्वार सेजल चौहान युवराज कुलकर्णी नीरल टोप्पो, यूनिसेफ समर्थित ममता संस्था से राजेश यादव, थाना कोतवाली से पुलिस आरक्षक मुकेश प्रजापति, पवन रंधावा, क्षेत्रीय आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक एवं कार्यकर्ताएं सहित कॉमरेड ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सिटी कोतवाली थाना के आरक्षक का सहयोग रहा।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं