A description of my image rashtriya news मध्य विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री मसूद ने दो स्थानों पर लगायी आज गांधी चौपाल, क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का किया सम्मान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मध्य विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री मसूद ने दो स्थानों पर लगायी आज गांधी चौपाल, क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का किया सम्मान


 मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल 

समाचार

--

अस्वस्थ चल रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्तार भाई को इलाज हेतु ग्यारह हजार रूपये की नगद राशि दी, इलाज का खर्चा उठाएंगे विधायक आरिफ मसूद 

---------

मध्य विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री मसूद ने दो स्थानों 

पर लगायी आज गांधी चौपाल, क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों का किया सम्मान

-----

आज देश का संविधान खतरे में है, लोकतंत्र की हत्या कर 

रही है भाजपा: आरिफ मसूद


भोपाल 18 अक्टूबर 2022


राजधानी भोपाल के मध्यविधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ समूद अपने क्षेत्र मंे कांग्रेस के आव्हान पर लगातार गांधी चौपाल आयोजित कर जनता को गांधी जी के मार्ग का अनुसरण करने का संदेश दे रहे हैं साथ ही प्रदेश में व्याप्त भाजपा सरकार के कुशासन को भी उजागर कर रहे हैं। श्री मसूद इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह गांधी चौपाल लगाकर स्थानीय नागरिकों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के अनवरत प्रयास कर रहे हैं। 

श्री मूसद को इस दौरान क्षेत्र के वार्ड 23 निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्तार भाई के अस्वस्थ्य होने की जानकारी मिलने पर वे उनके घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली, श्री मसूद ने श्री मुख्तार भाई को 11 हज़ार रूपये की नगद राशि भेंट कर उनका सम्मान किया।  श्री मसूद ने बताया कि मुख्तार भाई ने स्वतंत्रता की लड़ाई में भाग लिया था, वे बीते एक वर्ष से अस्वस्थ्य हैं, परिजनों से चर्चा कर मुख्तार भाई का इलाज कराने की ज़िम्मेदारी विधायक श्री मसूद ने ली।

विधायक श्री मसूद ने बुद्धिजीवी, खिलाड़ी, सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों का सूत की माला पहनाकर तथा शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। श्री मसूद ने कहा कि भाजपा राज में आज देश का संविधान खतरे में है, भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज देश में एकता, भाईचारे की आवश्यकता है और प्रमुख चौराहों की गलियों में गांधी चौपाल लगाने का उद्देश्य यह है कि सभी जाति, समुदाय को एक मंच पर लाकर भाईचारा कायम किया जाए और अपने क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों का सम्मान करके मैं गोरवांवित हूं।  

श्री मसूद ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्ड क्र.23 एवं 43 राजीव नगर एवं इब्राहिम गंज दो स्थानों पर गांधी चौपाल आयोजित की जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुये, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठित नागरिकांे, खिलाड़ी, समाज सेवियों का सम्मान किया। गांधी चौपाल मंे सभी धर्मो के लोगों ने हिस्सा लिया। चौपाल में नागरिकांे ने अपने-अपने क्षेत्र में प्रेम, भाईचारा, एकता से रहने की शपथ ली।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.