A description of my image rashtriya news बुरहानपुर एवं बोहरा समाज के अंतर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक सामाजिक धार्मिक संगठन अंजुमन जकवी हवेली आदि की ओर से हम हमारे कलेक्टर प्रवीण सिंह जी को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शहर आमिल शेख सैफुद्दीन द्वारा कलेक्टर साहब को शाल श्रीफल से स्वागत और उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम मंगलमय भविष्य की कामना - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर एवं बोहरा समाज के अंतर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक सामाजिक धार्मिक संगठन अंजुमन जकवी हवेली आदि की ओर से हम हमारे कलेक्टर प्रवीण सिंह जी को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए शहर आमिल शेख सैफुद्दीन द्वारा कलेक्टर साहब को शाल श्रीफल से स्वागत और उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम मंगलमय भविष्य की कामना

 


बुरहानपुर/हमारे जिले के कलेक्टर श्री प्रवीण  सिंह जी ने करोना कॉल से लेकर आज तक अनेक ऐतिहासिक काम किए हैं उनके द्वारा किए गए काम अब इतिहास का हिस्सा बन गए हैं हमारे देश के महामहिम राष्ट्रपति ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कलेक्टर प्रवीण सिंह जी के उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें दिल्ली बुलाकर एक गरिमामय कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया है जो हमारे लिए और हमारे जिले के लिए गौरव की बात है बुरहानपुर कलेक्टर  श्री प्रवीण सिंह जी की उपलब्धियां हमारे प्रदेश और देश के लिए एक आदर्श के रूप में अपनाई जा रही है इससे आपकी कार्यकुशलता का पता चलता है बोहरा समाज की तरफ से डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के प्रतिनिधि बुरहानपुर शहर आमिल शेख सैफुद्दीन अमरावती वाला की सदारत में बुरहानपुर एवं बोहरा समाज के अंतर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक सामाजिक धार्मिक संगठन अंजुमन जकवी हवेली आदि की ओर से हम हमारे कलेक्टर प्रवीण सिंह जी को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते  हुए शहर आमिल  शेख सैफुद्दीन द्वारा कलेक्टर साहब को शाल श्रीफल से स्वागत और उनके उज्जवल एवं स्वर्णिम मंगलमय भविष्य की कामना करते हैं समस्त बौहरा समाज एवं बोहरा समाज के अंतर्गत संचालित संगठन के समस्त पदाधिकारी गण ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की वह आपको सदा उन्नति के शिखर पर पहुंचा है और आप देश की समाज की सेवा करते रहें इस कार्यक्रम में शेख अब्दुल कयूम सुरूरी  मुल्लाह जफर हुसैन खान बहादुर शेख  मोइज  हुसैन  तफज्जुल  हुसैन मुलायमवाला शेख  शाकिर भाई लुकमानजी अली असगर मॉडर्न हुजैफा भाई अंडे वाला मल्ला मनसूर सेवक मोहम्मद भाई भट्टी वाला रिजवान अब्बास मोहम्मद मर्चेंट द्वारा संचालन किया गया आभार और धन्यवाद तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.