rashtriya news जिला विधिक प्राधिकरण बुरहानपुर अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन लालबाग चिंचाला स्थित रोटी बैंक आश्रम में किया गया ............ - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिला विधिक प्राधिकरण बुरहानपुर अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन लालबाग चिंचाला स्थित रोटी बैंक आश्रम में किया गया ............

 


जिला बुरहानपुर म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वृध्द नागरिक विधिक सप्ताह अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुरहानपुर के सचिव श्री आशुतोष शुक्ल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री जयदेव माणिक के मार्गदर्शन में पैरा लीगल वालेंटियर्स श्री इकबाल अंसारी,श्री अताउल्ला खान, श्रीमती आशा दलाल, श्रीमती मंगला दुबे,श्रीमती स्वप्नाली जूनागढे, श्रीमती ममता राठौर द्वारा समाजसेवी व अधिवक्ता श्री प्रमोद मोहन पाटील की अध्यक्षता में रोटी बैंक वृध्दाश्रम लालबाग में आयोजित कर वृद्धों को विधिक जानकारी से लाभान्वित किया गया। सभी पीएलवी ने जागरूकता व नेशनल लोक अदालत संबंध महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला एवं वृद्ध जन की शंकाओं, प्रश्नों का समाधान किया.वृध्दजनों का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन गया एवं शिविर में वृद्ध नागरिक विधिक सहायता अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, भरण



 पोषण,निवास,शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु विशेष जागरूकता व मूल अधिकार, कत्तर्व्य एवं 12नवंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता संबंधी आदि बिन्दुओं प्रकाश डालते हुए जन जागरुकता कर प्रचार प्रसार किया गया। ‌श्री प्रमोद एम पाटील अधिवक्ता एवं रोटी बैंक वृध्दाश्रम के मैनेजर श्री संजय सिंह शिंदे, श्रीमती सुरेखा शिंदे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन पैनल एडवोकेट एवं जिला अधिवक्ता संघ बुरहानपुर के सह सचिव श्री भूपेन्द्र कुमार जूनागढे व्दारा किया गया। आभार श्रीमती स्वप्नाली जूनागढे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर वृध्दाश्रम की बुजुर्ग महिला ने भजन की सुंदर प्रस्तुति भी दी। उपस्थित उपभोक्ता अधिकार संगठन जिला उपाध्यक्ष श्री प्रीतम महाजन व्दारा व्यक्त किया गया कि ऐसा अभियान निश्चित रूप से समाज, पक्षकारों, वृद्धों व जनता के लिए लाभप्रद है। बुजुर्गो ने भी उनके उदगार व्यक्त किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.