तालाब में डूबे दो सगे भाई:छोटे को बचाने बड़ा भाई भी पानी में कूदा, नहीं बच पाई दोनों की जान
जोधपुर जिले के खारिया मीठापुर गांव में एक परिवार में दीपावली की खुशियों पर ग्रहण लग गया। दो भाई की पानी में डूबने से मौत हो गई। गांव के तालाब पर घूमते समय एक किशोर पांव फिसलने से पानी में जा गिरा। उसे बचाने के प्रयास में उसका भाई भी अंदर कूद पड़ा। लेकिन वह न तो भाई को बचा पाया और न ही खुद को।
पुलिस के अनुसार खारिया मीठापुर निवासी सम्पतलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके दो बेटों सुनिल व मोहित की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई तालाब के पास घूम रहे थे। इस दौरान पंद्रह वर्षीय मोहित पांव फिसलने से तालाब में जा गिरा। उसे बचाने के प्रयास में 17 वर्षीय सुनिल ने भी पानी में छलांग लगा दी। दोनों को तैरना नहीं आता था। ऐसे में दोनों पानी में डूब गए। बाद में लोगों को इसकी जानकारी मिली तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने तालाब से शवों को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। दीपावली के दिन एक ही परिवार के दो बेटों की मौत से गांव में माहौल गमगीन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं