A description of my image rashtriya news बृजेश इलेक्ट्रिकल्स पर बिक रहे स्वदेशी लाइटिंग उत्पाद, ग्राहकों की उमड़ रही भारी भीड़, चाईना मार्केट को पीछे छोड़ा, लोगों में दिखा उत्साह - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बृजेश इलेक्ट्रिकल्स पर बिक रहे स्वदेशी लाइटिंग उत्पाद, ग्राहकों की उमड़ रही भारी भीड़, चाईना मार्केट को पीछे छोड़ा, लोगों में दिखा उत्साह

 



छतरपुर// मऊदरवाजा गणेश मंदिर के सामने में संचालित बृजेश इलेक्ट्रिकल्स दुकान पर लाईटिंग सजावट से जुड़े स्वदेशी उत्पादों का विक्रय किया जा रहा है! इस साजो सामान को खरीदने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ दुकान पर पहुँच रही है! स्वदेशी सामान की खरीदारी के लिए ग्राहकों में उत्साह दिखा तो अब दुकानदार भी चाइना उत्पादों के विक्रय से परहेज कर रहे हैं! दुकान संचालक ब्रजेश अग्रवाल के मुताबिक दीपोत्सव पर्व दीपावली पर देशी उत्पादों की बिक्री इस बार ज्यादा रही। पहली बार ग्राहक स्वदेशी उत्पाद मांगते नजर आए। दुकानदारों ने भी इस बार अपनी दुकान पर स्वदेशी उत्पाद बड़ी मात्रा में मंगाए थे। ब्रजेश अग्रवाल की दुकान पर कई प्रकार की स्वदेशी झालरें, झूमर एवं सजावटी इलेक्ट्रिॉनिक उत्पाद बेेचे जा रहे हैं। स्वदेशी सामान को खरीदने में ग्राहक भी अच्छी खासी रुचि दिखा रहे हैं! अंकित चौधरी ने बताया कि न केवल उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर बल्कि छतरपुर के इलेक्ट्रीकल्स बाजार में स्वदेशी उत्पादों की धूम 


झूमर-हैंगिंग लैंप एक ही शोरूम पर, ग्राहकों ने खरीदारी में दिखाई रुचि


 इलेक्ट्रीकल्स व्यवसायी बृजेश अग्रवाल ने बताया कि उनके नए शोरूम पर इन दिनों स्वदेशी इलेक्ट्रिक उत्पाद झूमर, लैंप को खरीदने में ग्राहक उत्साह दिखा रहे हैं, उन्होंने शहर के अन्य नागरिकों से भी शोरूम पर आकर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की है//

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.