A description of my image rashtriya news देश विदेश की ताज़ा तारीन ख़बरें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

देश विदेश की ताज़ा तारीन ख़बरें




 मध्य प्रदेश  11 अक्टूबर, 2022 मंगलवार मुख्य सामाचार 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में एक हजार चार सौ अड़तालीस करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया


वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन अमरीका के लिए रवाना होंगी, अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में शामिल होंगी


भारत ने कहा - यूक्रेन संघर्ष तुरंत समाप्त करने के लिए सभी प्रयास करने को तैयार

बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म ने 400 कंपनियों की उपलब्धि हासिल की


इस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार अमरीका के केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्‍यक्ष बेन ब्रेनांकी और अमरीका के दो अर्थशास्त्रियों डगलस डायमंड और फिलिप  एच. डेविग को संयुक्‍त रूप से दिया जाएगा*


    *🇮🇳राष्ट्रीय*


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में सारण जिले के सिताबदियारा जाएंगे*

देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को निजी उद्योगों के लिए खोलने का फैसला बड़े बदलाव वाला साबित होगा : डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह*


भाजपा ने आप पार्टी और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की*


केंद्र और राज्य सरकारें देश में बड़ा बदलाव लाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं : पीयूष गोयल*


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात हाइड्रोजन और सेमी कंडक्टर बनाने का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा*


    *🌍अंतरराष्ट्रीय*


बांग्लादेश में आतंकवादी संगठन जमातुल अंसार फिल हिंदल शरकिया के 5 और संदिग्ध आंतकी गिरफ्तार*


*🏏खेल जगत*


36वें राष्ट्रीय खेलों में सेना 114 पदक जीत कर पदक तालिका में शीर्ष पर*



*🇦🇶राज्य समाचार*


श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज से बंद*


महाराष्‍ट्र में पत्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 17 अक्टूबर तक बढ़ी*

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश की चार संसदीय क्षेत्रों के दौरे पर है*


*💰व्यापार जगत*


बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 200 अंक नीचे*


*☔आज के मौसम का पूर्वानुमान*

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्‍यम बारिश होने का अनुमान है। तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।*


मुम्‍बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो स्‍थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है*


*◼️कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सामान्‍य बारिश की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।*


*🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.