पेंशनर्स एसोसिएशन म.प्र. द्वारा धरना प्रदर्शन / धरना आन्दोलन बुरहानपुर मे
बुरहानपुर नि.प्र- आज पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर के तत्वाधान में तथा प्रांतीय निकाय भोपाल के दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन अनुसार दिंनाक 10.10.2022 को 12 से 4 बजे तक एक विशाल धरना प्रदर्शन तहसील कार्यालय के पास बुरहानपुर में किया गया l तत्पच्यात 4 बजे रैली के रूप में माननीय SDM साहब बुरहानपुर को माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया l
अताउल्ला खान संभागीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर ने बताया की विगत वर्षो से लम्बी चली आ रही पुरानी मांगो एवं विशेषकर केंद्र सरकार के समान 38 % राहत राशी नही दिए जाने पर उक्त धरना प्रदर्शन किया गया l यह धरना प्रदर्शन पुरे मध्यप्रदेश में सभी जिलो में आज के दिन किया गया l
उक्त धरना प्रदर्शन में पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिअल शाखा बुरहानपुर के साथ साथ सहयोगी के रूप में म.प्र. विद्युत मंडल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री डी के मिश्रा एवं समस्त विद्युत मंडल पेंशनर्स ने सहयोग किया एवं सहभागी रहे l
इसके अतिरिक्त कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर द्वारा भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ तथा संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मंडी कर्मचारी संघ , संजय सिंह गहलोद लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ एवं संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष , राजेश सावकारे जिला संयोजक अपाक्स ,संयुक्त मोर्चा , डॉ अशफाक खान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ , सैय्यद शेहजाद अली प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ , धर्मेन्द्र चौकसे जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ , शांताराम निम्भोरे जिलाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक कांग्रेस , सुनील काटवे राज्य कर्मचारी संघ , मो, फहीम शासकीय अध्यापक संघ , l
पेंशन एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा बुरहानपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे , सचिव उमेश तिवारी , कोषाध्यक्ष रामदास सगरे एवं समस्त पेंशनर्स उपस्थित थे l
ज्ञापन का वाचन सचीव उमेश तिवारी ने किया l संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे ने किया l आभार शरदचंद शहाणे वरिष्ठ पेंशनर्स ने किया धरना प्रदर्शन / धरना आन्दोलनबुरहानपुर नि.प्र- आज पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश की जिला शाखा बुरहानपुर के तत्वाधान में तथा प्रांतीय निकाय भोपाल के दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शन अनुसार दिंनाक 10.10.2022 को 12 से 4 बजे तक एक हसील कार्यालय के पास बुरहानपुर में किविशाधरनाल प्रदर्शन तया गया l तत्पच्यात 4 बजे रैली के रूप में माननीय SDM साहब बुरहानपुर को माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन भोपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया l
अताउल्ला खान संभागीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर ने बताया की विगत वर्षो से लम्बी चली आ रही पुरानी मांगो एवं विशेषकर केंद्र सरकार के समान 38 % राहत राशी नही दिए जाने पर उक्त धरना प्रदर्शन किया गया l यह धरना प्रदर्शन पुरे मध्यप्रदेश में सभी जिलो में आज के दिन किया गया l
उक्त धरना प्रदर्शन में पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिअल शाखा बुरहानपुर के साथ साथ सहयोगी के रूप में म.प्र. विद्युत मंडल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री डी के मिश्रा एवं समस्त विद्युत मंडल पेंशनर्स ने सहयोग किया एवं सहभागी रहे l
इसके अतिरिक्त कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला बुरहानपुर द्वारा भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ तथा संतोष सिंह दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष मंडी कर्मचारी संघ , संजय सिंह गहलोद लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ एवं संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष , राजेश सावकारे जिला संयोजक अपाक्स ,संयुक्त मोर्चा , डॉ अशफाक खान ,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ , सैय्यद शेहजाद अली प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ , धर्मेन्द्र चौकसे जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ , शांताराम निम्भोरे जिलाध्यक्ष म.प्र. शिक्षक कांग्रेस , सुनील काटवे राज्य कर्मचारी संघ , मो, फहीम शासकीय अध्यापक संघ , l
पेंशन एसोसिएशन म.प्र. जिला शाखा बुरहानपुर के उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे , सचिव उमेश तिवारी , कोषाध्यक्ष रामदास सगरे एवं समस्त पेंशनर्स उपस्थित थे l
ज्ञापन का वाचन सचीव उमेश तिवारी ने किया l संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश मराठे ने किया l आभार शरदचंद शहाणे वरिष्ठ पेंशनर्स ने किया
कोई टिप्पणी नहीं