पिछले हफ्ते वन विभाग की टीम पर व कल अतिक्रमण हटाने गई पुलिस व फॉरेस्ट की संयुक्त टीम पर हमला करने वाले आरोपी को नेपानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बुरहानपुर/पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में नेपानगर पुलिस ने पिछले हफ्ते जामुननाला के पास फॉरेस्ट की टीम पर व कल ग्राम बाकङी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ हमला करने वाले आरोपी *भुरू पिता लक्ष्मण भील निवासी नावथा* को गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 10/10/22 को आरोपी व उसके साथियों द्वारा फॉरेस्ट की टीम पर पथराव कर हमला किया गया था जिस पर थाना नेपानगर में आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण 717/22 धारा 307, 147, 148, 149, ,186, 353, 427, 506 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया था। हमले में शामिल तीन आरोपियों दल सिंह, नांटिया, जाम सिंह को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है। कल दिनांक 19/10/22 को ग्राम बाकड़ी में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम पर भी 20-25 अतिक्रमणकारियो द्वारा हमला किया गया था। जिस पर थाना नेपानगर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 750/22 धारा 326, 147 ,148, 149, 353, 332, 427, 506 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी नेपानगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा हमले में शामिल आरोपी भुरू पिता लक्ष्मण भील निवासी नावथा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं