A description of my image rashtriya news मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन पुरस्कार से कलेक्टर श्री सिंह को किया सम्मानित कार्यशाला में कलेक्टर ने अपनायी गई तकनीकि एवं रणनीति को किया साझा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जल जीवन पुरस्कार से कलेक्टर श्री सिंह को किया सम्मानित कार्यशाला में कलेक्टर ने अपनायी गई तकनीकि एवं रणनीति को किया साझा


जल जीवन मिशन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित

बुरहानपुर//-मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को हर घर जल उपलब्ध करवाने के लिये जल संरचनाओं के निर्माण का सिलसिला जारी है। जल प्रदाय योजनाओं का निर्माण मिशन गाइड लाइन के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय-सीमा में पूरा किये जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित रही। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों से किया संवाद

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से संवाद और प्रतिभागियों को अभिप्रेरण एवं मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला में विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित सभी स्तर के विभागीय अधिकारी शामिल रहे



कार्यशाला में कलेक्टर ने अपनायी गई तकनीकि एवं रणनीति को किया साझा

 आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में हर घर जल के लिए अपनायी गई अपनी रणनीति को बताया। उन्होंने बताया कि दूसरों जिलों में किस रणनीति व तकनीक का इस्तेमाल कर शहरी एवं ग्रामीण ईलाकों में हर घर जल पहुँचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर जिला प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि बुरहानपुर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जिले जल जीवन मिशन का काम जल्द पूरा करें तथा हर घर जल पहुँचायें। जरूरत के अनुसार तकनीकि एवं रणनीति का भी इस्तेमाल करें। इस अवसर पर श्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को जल जीवन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.