साइकिल वितरण ग्राम तुकईथड़ मै पांच किलोमीटर पैदल चलकर शाला पहुंचते हैं छात्र छात्राएं।
शाला में करीब आसपास के करीब पच्चीस तीस गांव के छात्र छात्राएं आते हैं पढ़ने।
तहसील खकनार में किया गया साईकिल वितरण
मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के अंतर्गत तहसील खकनार के ग्राम तुकईथड़ में शासकीय शाला में प्राचार्य द्वारा किया गया साईकिल वितरण
प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ऐसी ही एक योजना प्रदेश में बच्चों को पढ़ाई को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत तहसील खकनार के ग्राम तुकई थड में शासकीय शाला में प्राचार्य द्वारा छात्राओं को निःशुल्क साईकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य अजय किन्गे व समस्त सहयोगी शिक्षक गण उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं