A description of my image rashtriya news नारायण भविष्यवाणी के अनुसार,आज क्या करे व क्या ना करें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायण भविष्यवाणी के अनुसार,आज क्या करे व क्या ना करें

 


हरियाणा/नारायण भविष्य वाणी आज का पंचांग

     2️⃣5️⃣OCTOBER 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 

*आज मंगलवार, कार्तिक अमावस्या तिथि, चित्रा नक्षत्र, विषकुंभ योग, नाग करण, चंद्रमा तुला राशि में, राहुकाल दोपहर 02 50 बजे से 04 21 बजे तक, उत्तर दिशाशूल, आज सूर्य ग्रहण ।।।* 

=========== 

👉 सूर्य ग्रहण 2️⃣5️⃣ OCTOBER 🌑🪐 (मंगलवार) 

ग्रहण शुरू दोपहर 02 28 20 बजे। 

मध्य : शाम 04 30 09 बजे ।

ग्रहण समाप्त शाम 06 32 16 बजे। 

 *सूतक : ग्रहण का सूतक 25 अक्टूबर को सूर्य उदय से पहले रात्रि में 2:30 बजे से शुरू। यह ग्रहण कार्तिक अमावस्या मंगलवार, स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि में घटित हो रहा है इसलिए स्वाति नक्षत्र और तुला राशि के व्यक्तियों के लिए विशेष अशुभ और कष्टदायक रहेगा।* 

भाई दूज और गोवर्धन पूजा (बुधवार)

2️⃣6️⃣OCTOBER 

=================

*श्री विश्वकर्मा पूजा* (गुरुवार) 

2️⃣7️⃣OCTOBER 

===============

 *हम बिना तोड़फोड़ या बहुत कम तोड़फोड़ से वास्तुदोष निवारण करते है।* 

 *नारायणा एस्ट्रोलॉजी, वास्तु एवं ध्यान हरियाणा भारत, सबसे अधिक विश्वसनीय* 

*कोई भी रत्न, बहुत कम कीमत पर, आप हमसे मंगवा सकते हैं। हमारे संस्थान में सभी तरह के रत्न, रूद्राक्ष, विशेष शुभ मूहर्त में पूजा करके अभिमंत्रित करके शुद्धता के साथ भेजे जाते हैं। +917027433333* 

============================ 

*आज के योग के अनुसार- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन आप ग्रहण के समय मौन रहे या मंत्र जाप करें। आज मंदिर के द्वार बंद रहेंगे तो पूजा पाठ नहीं हो सकेगा।।*


आज क्या करे व क्या ना करें -- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन यात्रा न करें जरूरी हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। आज पूजा पाठ, हवन नहीं किया जा सकता। मंत्र जाप, दान पुण्य, ध्यान, किया जा सकता है। किसी रोग की दवाई शुरू करना चाहे या ऑपरेशन हो तो आज ना करवाएं। आज के दिन आप पब्लिक डीलिंग कर सकते हैं। सरकारी कार्य करें। आज के दिन आराम करें, एंजॉय करें , प्रॉपर्टी या बिजनेस में इन्वेस्ट ना करें। मकान में सामान शिफ्ट ना करें । आगे की प्लानिंग करें। यात्रा ना करें, शादी विवाह की बात करें। शादी सगाई आज ना करें। रिश्ता पक्का ना करें । किसी से डिस्कशन करें । ग्रुप डिस्कशन करें । कृषि संबंधी औजार ना खरीदें। बाल व नाखून ना काटे। मांस मदिरा का उपयोग न करें।*


*भोजन उपाय - आज के भोजन में चावल खाएं व हल्दी दाल, बेसन का उपयोग करें।* 

*दान पुण्य उपाय* - नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन चावल का दान करें। 

*वस्त्र उपाय - आज पीले , मेहरून रंग के वस्त्र धारण करें।* 

*वास्तु उपाय - आज घर में नमक मिले जल से पोचा लगाएं। दीपक जलाएं।*


*आज की विशेष बात-- बता रहे हैं एस्ट्रो गुरु डॉ नारायण--*

  *ग्रहण के दिन मौन रहने की कोशिश करें या बहुत कम बोलें।* 

*आज जिनका जन्म दिन है। उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आज के दिन गरीब कन्याओं को चावल व शक्कर खिलाएं। पक्षियों को पीले रंग का दाना अवश्य डालें।* 

स्वप्न विचार--

*भगवान के दर्शन करना- प्रेम होना या घर में कोई धार्मिक कार्य का आयोजन होना या मित्र मिलना नारायण*

*अन्य धार्मिक जानकारी और पोस्ट पढ़ने के लिए आपके अपने फेसबुक पेज को लाइक अवश्य करें* https://www.facebook.com/Astrogurudrshashinarayan/ 

========================

     💥 *आज का राशिफल* 💥

     2️⃣5️⃣OCTOBER 2️⃣0️⃣2️⃣2️⃣ 

*मेष- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है खासकर के धन के मामले में आपको काफी कम श्रम में भी सफलता मिलेगी | आपके लिए आज काम की अधिकता रहेगी और खुशियों से भरा दिन बीतेगा | घर में मेहमान भी आ सकते है | परिवार में खुशिया बढेगी, धन प्राप्त होगा |

*वृषभ- आपके लिए आज का दिन बहुत ही शुभ और सिद्धि प्रदान करने वाला दिन है | आज जो भी काम करेगे उसमे सफलता और सिद्धि अवश्य ही मिलेगी | आय बढ़ेगी और नए सामान का लाभ प्राप्त होगा | मित्र साथ देंगे |यात्रा ठीक रहेगी नारायण भविष्यवाणी*


मिथुन- आपके लिए आज का दिन अच्छा और पक्ष का नहीं है इसलिए आज कोई नया काम शुरू न करे और किसी नयी चीज़ वस्तु को खरीदना हो तो पहले उसकी अच्छे से जांच परख करके ही ख़रीदे नहीं तो कही ऐसा न हो जाये की आपका धन फस जाए | खर्चे पर कंट्रोल करना पड़ेगा | नारायण भविष्यवाणी 

*कर्क- आपके लिए आज का दिन अच्छा और शुभ है | अच्छे कारोबार के साथ कोई पूर्व का लंबित सौदा भी आपके हाथ में आ जायेगा | व्यपारिक यात्रा का भी अच्छा और शुभ परिणाम मिलेगा | परिवार में खुशिया बढ़ेगी |*


*सिंह- आपके लिए दिन बेहद शुभ है कोई ऐसा काम हो सकता है जिसके कारन आपको यश मान और प्रतिष्ठा मिले | सभी लोग आपके काम की प्रशंसा करेगे | नया पद आदि ग्रहण कर सकते है या फिर कोई स्थिर सम्पति लेने के बारे में भी विचार करके योजना बना सकते है | धन मिलेगा*


कन्या- आपके लिए आज का दिन शुभ फल प्रदान करने वाला है इसिलए आप अपने काम के प्रति पूर्ण निष्ठां से लगकर शुरू करे जल्दी ही आपके मनोनुकूल सफलता और लाभ मिल जायेगा | धार्मिक कार्य में भी आपकी रूचि बढ़ेगी | आपके लिए आज कोई रिश्ते का ऑफर भी आ सकता है |


तुला- आपके लिए आज का दिन बिल्कुल भी ठीक नहीं है अगर आप कोई यात्रा पर जाना चाहते है तो अपनी और सामान की रक्षा करे चौरी होने की आशंका बनी हुई है | कोई नया काम आज शुरू न करें। शत्रु से सावधान रहे | नारायण भविष्यवाणी के अनुसार यदि आप शांत रहें और आराम से अपना कार्य करते रहें। 

*वृश्चिक- आपके लिए आजका दिन ठीक है अगर आप आज अपने साझेदारो से मिलकर कोई नयी योजना बनाना चाहते है तो जरुँर बनाये | आपके प्रेम में बढ़ोतरी होगी और आपसी विश्वास में बढ़ोतरी होगी | अच्छा टाइम बिताने का अवसर मिलेगा | धन मिलेगा | नारायण भविष्यवाणी*


धनु- आपके लिए आज का दिन ठीक है लेकिन अगर आप किसी दलाली या कमीशन का काम करते है तो हर बात को एकदम स्पष्ट करे और किसी पर भी भरोसा न करे तो अच्छा लाभ मिल जायेगा | मित्रो का साथ मिलेगा | अपने कार्य योजना को पूर्व में किसी को न कहे तो लाभ मिलेगा |

*मकर- आपके लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है शुभ समाचार मिलेगा और किसी नए शख़स से मुलाकात होगी जो आगे चलकर लाभदायक सिद्ध होगा | आप किसी खास मसले पर सबके साथ सलाह करके भी कोई निर्णय कर सकते है | संतान की चिंता समाप्त होगी | आय भी बढ़ेगी |*


कुम्भ- नारायण भविष्यवाणी के अनुसार आप किसी को टोकाटोकी ना करें | परिवार में खुशियां रहेगी। प्रिय मित्र से मिलना होगा। बड़े सौदे सावधानी से करना आज शुभ और लाभदायक रहेगा |

*मीन- आज का दिन आपके लिए अच्छा है खासकर के यदि आप किसी कला के क्षेत्र से जुड़े है तो आज आपको बड़ा काम मिल सकता है । आपको सहयोग भी मिलेगा | आपका जोश और होंसला बढ़ा हुवा रहेगा और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी | ख़ुशी प्राप्त होगी ||| नारायण भविष्यवाणी* 


नारायण भविष्य वाणी में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपकी दिन की घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। 

*copyright@astrogurunarayanji all right reserved* 

*हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए, शेयर करने के लिए और कमेंट करने के लिए बहुत-बहुत प्रेम और धन्यवाद।* 


प्रेम और शुभकामनाओं के साथ:  

*एस्ट्रोगुरु डाॅ नारायण* 

*अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषी, ध्यानगुरु एवं वास्तु विशेषज्ञ, हरियाणा भारत* 

 ☎️ *+91 94163 05316*

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.