लंपि वायरस से घाघरला में एक बैल की हुई मौत
बुरहानपुर/हम आपको बता दें कि लंबी वायरस का प्रकोप अभी भी थमा नहीं है, ऐसा ही एक मामला ग्राम को जिले के ग्राम घागरला में एक किसान के बेल की मौत हो जाने से किसान हुआ आहत किसान ने बताया कि लंबी वायरस के चलते कुछ दिनों से बेल बीमार चल रहा था पता है उसकी दवा दारू भी की जा रही थी किंतु बेल बचने सका और मुझे कश्तकारी करने में अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, खेत में सोयाबीन की फसल अन्य फसलों हकीकत पटवार करने के लिए बैल जोड़ी के अति आवश्यकता होती है मेरे पास दो बैल थे उसमें से लंपी वायरस से एक बैल की मौत हो गई, जिसके कारण मुझे खेती की सेटिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, किसान ने कहा कि एंटीवायरस में तो मेरी जान ही ले ली है डेल मर जाने की वजह से खेती किसानी करने में अब ना जाने की मुसीबतों से पूछना पड़ेगा, किसान ने कहा कि वहीं जिला प्रशासन ने वायरस को लेकर कुछ भी नहीं कर पाया अगर समय पर इलाज मिल जाए नहीं हो पाने की वजह से बेल की मौत हो गई
कोई टिप्पणी नहीं