संवाद योजना अंतर्गत स्वयंसेवी संगठन एवं नंवाकुर संस्थाओं का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/संवाद योजना अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जनपद पंचायत बुरहानपुर सभाकक्ष में स्वयंसेवी संगठन एवं नंवाकुर संस्थाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, श्री प्रदीप पाटील, जनपद सदस्य श्री फिरोज तडवी और गंगाराम अखाड़े, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मुकेश दरबार, विकासखंड समन्वयक श्री अमजद खान, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर श्री अशोक त्रिपाठी सहित समितियों के सदस्यगण उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक मनीष कुवादे ने प्रशिक्षण में उपस्थितजनों को सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन संबंधित जानकारी तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा बतायी तथा जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण में उपस्थित अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा की स्वयंसेवी संस्थाएं शासन की जनहितकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिकों को दिलवायें, जनपद स्तर से सभी सहयोग प्राप्त होगा। स्वैच्छिक संगठनों को महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन विषय पर जानकारी प्रदान की गई। वहीं मूल्यांकन एवं अनुश्रवण से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं