प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दतिया पहुंचे
दतिया/प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी दतिया पहुंचे* राजघाट कॉलोनी निवास पर कार्यकर्ताओं से *मुलाकात की व आमजन की सुनी समस्याएं* अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश *इसके पश्चात गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी ने पीताम्बरा माई मंदिर व शनिदेव भगवान* के दर्शन किए *इसके पश्चात जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया* इसके पश्चात अरमान फर्नीचर शोरूम का उद्घाटन किया इसके पश्चात *भांडेर रोड मोहना के हनुमान जी मंदिर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती रीता सतीश यादव के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किए* इसके पश्चात राजघाट कॉलोनी निवास पर आयोजित दतिया महोत्सव की बैठक में शामिल हुए इसके पश्चात *गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी स्टेडियम ग्राउंड में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुए* इसके पश्चात गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने सीता सागर के पास 4 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले छात्रावास का शिलान्यास किया इस मौके पर *भाजपा पदाधिकारी महिला मोर्चा पदाधिकारी युवा मोर्चा पदाधिकारी भाजपा जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी* मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं