ग्राम टिगरिया में किसान के खेत से सोयाबीन लेकर निकला ट्रैक्टर हुआ पलटी।
ग्राम टिगरिया में किसान के खेत से सोयाबीन लेकर निकला ट्रैक्टर हुआ पलटी।
हम आपको बता दें कि अब किसानों को अपने खेतों से पकी हुई फसल निकालने के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, ऐसा ही एक मामला ग्राम टिगरिया में किसान तरुण पवार अपने खेत सोयाबीन की फसल काट कर थ्रेसर से निकाल ने के लिए ला रहा था, तभी कुछ दूरी पर सोयाबीन से भरी ट्राली पलटी हो गई किसान को काफी आर्थिक नुकसान हुआ, एक तो सरकार आपने आप को किसानों का हितेसी मानती है, दूसरी ओर किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए रास्ता नही होने की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, रास्ते ऊबड़ खाबड़ एवं सड़क पर कीचड़ होने के कारण किसानों को खेतो से फसल को घर तक मंडी तक ले जाने मे बहुत परेशानी होती है, अब देखना यह होगा की सरकार क्या किसानों को उनके खेत तक जाने के लिए रास्ता बना पाती हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं