A description of my image rashtriya news बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर की आरती ने जीता मिसेज महाराष्ट्र का खिताब

 


महाराष्ट्र/ बेटियां ब्याहने के बाद अपने दोनों कुल का नाम आगे बढ़ाती है इसी बात को चरितार्थ किया है बुरहानपुर के ग्राम लोनी की बेटी आरती महाजन ने ।



उन्होंने 2 दिन पूर्व मिसेज महाराष्ट्र का खिताब जीतकर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है। यह खिताब उन्हे पुणे में बॉलीवुड की प्रख्यात हीरोइन संगीता बिजलानी के हाथों मिला। दरअसल आरती बुरहानपुर के ग्राम लोनी के परिवार युवराज महाजन और अंजलि महाजन के परिवार में जन्मी और बुरहानपुर में ही पली-बढ़ी है ।शादी के बाद वे महाराष्ट्र चली गई, पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था लेकिन आरती ने प्रत्येक राउंड में अपने आप को बेहतर साबित करते हुए फाइनल राउंड में अपना स्थान बनाया ।वहां उनसे जो सवाल किया उसका जवाब उन्होंने बड़े बेहतर तरीके से दिया इसलिए उन्हें विजेता घोषित किया गया। एक निजी फाइव स्टार होटल में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में आरती को ₹50000 से भी ज्यादा के पुरस्कार प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने पिछले 1 साल से कड़ी मेहनत की थी और उन्होंने अपने मेंटर्स अंजना और मास्करेनास को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है ।आरती महाजन बुरहानपुर के कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर महाजन की भतीजी है उनकी इस उपलब्धि पर परिवार के सागर महाजन,अजय सिंह रघुवंशी, दुर्गेश शर्मा, दिनेश शर्मा ,भास्कर महाजन ,रफीक गुल मोहम्मद, कमलेश शाह ,राजेश भावसार, पंकज पलोड़, सुरेश महाजन, जयपाल नवानी,लखू टिल्लानी, आदि साथियों ने बधाई प्रेषित की है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.