बुरहानपुर । शाहपुर नगर परिषद में मुख्यमंत्री कर्मकार योजना में 50 हजार मांगी गई रिश्वत 10हजार दे दिये
शाहपुर नगर परिषद में संबल योजना के तहत हितग्राहि की मृत्यु होने के बाद सरकार की ओर से 2 लाख दिए जाते हैं लेकिन यह दो लाख लेने के लिए आपको शाहपुर नगर पंचायत में देना पड़ता है योजना शाखा लिपीक प्रदीप धनौते को 50 हजार रु देना पड़ते जब तक रिश्वत नहीं लेता तब तक प्रदीप धनौते काम नहीं करता वॉइस ऑफ राइट्स न्यूज़ चैनल के पास प्रदीप धनौते को रुपये देता सुवा विडीयो शिकायतकर्ता ने मीडिया को वीडियो दिया है यह कोई पहला मामला नहीं है आते दिन प्रदीप धनोते पर रिश्वत लेकर काम करने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत कलेक्टर और शाहपुर सि ए मो जे पी गोहा को शिकायत की
कोई टिप्पणी नहीं