rashtriya news सेवा समर्पण भाव से मनाया जन्मदिन जरूरतमंदों में अपनों का जन्मदिन मना कर एक मिसाल पैदा कर रहे हैं "शैली कीर" धर्म पत्नी के जन्मदिन पर पांच बेटियों को मुफ्त साइकिले वितरित की... - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सेवा समर्पण भाव से मनाया जन्मदिन जरूरतमंदों में अपनों का जन्मदिन मना कर एक मिसाल पैदा कर रहे हैं "शैली कीर" धर्म पत्नी के जन्मदिन पर पांच बेटियों को मुफ्त साइकिले वितरित की...

 


बुरहानपुर: वर्षों से सेवा मैं एक अलग मुकाम हासिल करने वाले शैली कीर लगातार अपने परिवार के सदस्य बेटा ,बेटी, धर्मपत्नी, भाई ,स्वर्गीय माता पिता के जन्मदिन को जरूरतमंदों के बीच मना रहे हैं और उनकी आवश्यकता अनुसार उन्हें वह चीज मुरैया करा रहे हैं इसी के अंतर्गत 2 अक्टूबर को धर्मपत्नी हरप्रीत के जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने (9+9 km आना जाना) गांव से पैदल बुरहानपुर स्कूल पढ़ने आ रही पांच बेटियों अर्चना ,कीर्ति, चेताली ,




पूनम और रशीदा को अपनी ओर से मुफ्त साइकिले देकर शिक्षा में आ रही परेशानी को दूर करने की कोशिश की इससे पूर्व भी वे जरूरतमंद बच्चियों को उनकी वार्षिक शुल्क बेटे के जन्मदिन पर दे चुके हैं पूर्व में भी अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उनके रोजगार के लिए एक सराहनीय मदद की थी l 




करोना काल में उन्होंने धर्मपत्नी हरपीत सहित जरूरतमंदों को भोजन की व्यवस्था भी करवाई थी l शैली कीर का कहना है कि हम अपने जन्मदिन मित्रों रिश्तेदारों के बीच में मनाते हैं इसमें कोई हर्ज नहीं है पर उसी खुशियों का 10% अगर हम जरूरतमंदों को दें तो वे खुशी दोगुना हो जाएगी और मानवता की सेवा में अपनी ओर से योगदान होगा जो हमें सभी धर्म सिखाते हैं उन्होंने सभी से अपील की है कि समय-समय पर मानवता ( जरूरतमंद )की सेवा जरूर करें l

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.