50 करोड़ की सड़क 5 साल से भी नहीं बनी.सड़क को लेकर धनतेरस पर सड़क पर आए रहवासी.
भोपाल/50 करोड़ की सड़क 5 साल से भी नहीं बनी.सड़क को लेकर धनतेरस पर सड़क पर आए रहवासी.
लोक निर्माण विभाग की है यह सड़क.
*सड़क न बनने से रोजाना शाम को लग जाता है बहुत बड़ा जाम.*
*चूना भट्टी से कटारा हिल्स बायपास भोपाल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 किलोमीटर की सड़क पिछले 5 साल से नहीं बन पाई रोजाना बहुत बड़ा जाम अमलतास चौराहे पर लगता है आधी अधूरी सड़क शीघ्र बनवाने को लेकर आज धनतेरस पर महिला बच्चे बुजुर्ग युवकों ने सड़क पर दीपक लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जल्दी सड़क बनाने की मांग की व सड़क पर दिए रखकर भगवान से प्रार्थना की,बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर अपने जरूरी काम छोड़कर क्षेत्र की महिला बच्चे बुजुर्ग सभी शामिल हुए इस अवसर पर रमाशंकर मिश्रा रविशंकर मालवीय है अनिल सूर्यवंशी शेष नारायण शुक्ला राजीव लोचन दुबे डॉक्टर कृष्ण कांत शर्मा बीडी वंशकार श्रीमती शकुंतला बेन मुकेश बेन रोहन बेन विनीत गुप्ता राजाराम चंदेरिया तनु बेन रमेश वर्मा गौरव गुप्ता ओम राजपूत योगेंद्र शर्मा श्रीमती दीप्ति दुबे श्रीमती हेमा शर्मा हेमांश शर्मा श्रीमती पूनम शुक्ला आदि उपस्थित थे सभी ने कहा की 50 करोड़ की लागत से 5 साल से धीरे धीरे बन रही अधूरी सड़क का कार्य शीघ्र नहीं कराया तो एक बड़ा आंदोलन करना मजबूरी होगी
कोई टिप्पणी नहीं