बुरहानपुर लायंस क्लब के सदस्यों ने क्लब के सेवा सप्ताह अंतर्गत ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धाश्रम मे निवासरत बुजुर्गो की सेवा की उन्होंने उनके हालचाल जाने और उनके भोजन हेतु 150किलो अनाज का दान दीया
लायंस क्लब बुरहानपुर द्वारा सेवा सप्ताह मनाया गया
बुरहानपुर लायंस क्लब के सदस्यों ने क्लब के सेवा सप्ताह अंतर्गत ग्राम चिंचाला स्थित रोटी बैंक वृद्धाश्रम मे निवासरत बुजुर्गो की सेवा की उन्होंने उनके हालचाल जाने और उनके भोजन हेतु 150किलो अनाज का दान दीया
इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री आदित्य ठाकुर विरेंद्रसिंह ने कहा की बुजुर्ग हमारी धरोहर है बुजर्गो के पास जो उनके अनुभव है वो अनमोल होते है उनके अनुभवो का हम अनुसरण करेंगे तो हमे कभी नुकसान नहीं होंगा बल्कि हम और अधिक सफलता प्राप्त कर सकते है
श्री आदित्य जी ने बुजुर्गो से मुलाक़ात कर उनके हाल चाल जाने उन्हें उनके स्वास्थ्य सबंधित समस्त सेवाए निशुल्क देने का वादा भी किया
इस अवसर पर आल इज वेल हॉस्पिटल के डॉक्टर श्री बोरले जी उपस्थित थे डॉक्टर बोरले जी ने रोटी बैंक के लिए अति शीघ्र भवन या जगह दिलवाने का वादा किया इस अवसर पर श्रीमती तारीका ठाकुर विरेंद्रसिंह जी के अलावा लायंस क्लब के अन्य सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित थे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं