आमजन एवं छात्राओं को ट्रांसजेंडरो को मिले अधिकारों के बारे पहचान सप्ताह के अंतर्गत बताया l
बुरहानपुर नि.प्र- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान न्यायाधीश श्री अतुल्य सराफ के मार्गदर्शन में एवं सचिव / जिला न्यायाधीश श्री आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2022 तक चलने वाले पहचान सप्ताह के अंतर्गत आज जिले की एक मात्र EFA स्कूल शासकीय उ.मा. शाला चौक बाज़ार में विधिक जानकारी का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l
इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के वरिष्ठ सदस्य एवं पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ,जायंट्स सदस्य व् पेरालिगल वोलेनटियर डॉ अशोक गुप्ता , पेरालिगल वोलेनटियर राजेंद्र सलूजा ,पेरालिगल वोलेनटियर बेला तारकस एवं स्कूल प्राचार्या श्रीमती मनोरमा प्रजापति के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्राए उपस्थित थी l इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र सलूजा ने कहा की हमे अपने हक़ और अधिकारों के बारे में मालूम होना चाहिए l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेला तारकस ने कहा की विपरीत समय में हुई घटना के बारे में तत्काल हमे अपने माता पिता या गुरु को अवश्य बताना चाहिए ताकि उस पर रोक लग सके l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महेंद्र जैन ने बताया की जेंडर तीन प्रकार के होते है l मेल ,फिमेल एवं थर्ड जेंडर जिसे हम ट्रांसजेंडर कहते है l उनको भी सरकार द्वारा सभी अधिकार प्राप्त है l ट्रांसजेंडर समुदाय को संविधान द्वारा विधिक अधिकार उपलब्ध है l अपने अधिकारो की पहचान कर शासन की योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ उठाये l उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा दी गई l
कोई टिप्पणी नहीं