भारतीय किसान संघ का अभ्यास वर्ग
बुरहानपुर/भारतीय किसान संघ जिला ब्रह्मपुर का अभ्यास वर्ग सरस्वती नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती नगर में दिनांक 3 सितंबर सायं 4:00 बजे से 5 सितंबर प्रातः 8:00 बजे तक है ,इस अभ्यास वर्ग में जिले के 90 गांव से ग्राम समिति के कार्यकर्ता एवं तीनों तहसील कार्यकारिणी जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्ष में एक बार किसान संघ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने हेतु अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाता है।
अभ्यास वर्ग में उद्घाटन सत्र श्री देवाराम जी मीडिया ने संगठन को विस्तार एवं दृढ़ करने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता एक 1 ग्राम का प्रवास करें वहां ग्राम समितियां बनाएं इससे संगठन का विस्तार होगा।
कुल 8 सत्रों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया अभ्यास वर्ग में प्रांत उपाध्यक्ष श्री रेवाराम जी सनावद से प्रांत युवा वाहिनी प्रभारी प्रमुख श्री धर्मचंद जी पटेल , जिला अध्यक्ष राधेश्याम जी चाचारिया इंदौर संभाग उपाध्यक्ष विपिन सुगंधी जिला अध्यक्ष बुरहानपुर नरेंद्र जाधव महामंत्री संतोष महाजन,जिला उपाध्यक्ष कैलाश वाघे , बुरहानपुर से इंद्रपाल महाजन तहसील अध्यक्ष, तहसील मंत्री भगवान महाजन,तहसील जैविक प्रमुख योगेश प्रजापति ।खकनार तहसील अध्यक्ष राजू पाटील नेपानगर तहसील अध्यक्ष नितिन पटेल उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं