A description of my image rashtriya news पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी हो रहे हैं विसर्जन ड्यूटी हेतु तैयार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी हो रहे हैं विसर्जन ड्यूटी हेतु तैयार


बुरहानपुर/पुलिस के साथ CCTV कैमरे भी हो रहे हैं विसर्जन ड्यूटी हेतु तैयार। शहर की चौतरफा निगरानी हेतु लगाए जा रहे है अतिरिक्त 100 कैमरे। कुल करीबन 300 कैमरों से की जाएगी निगरानी।

गणपति विसर्जन के मद्देनजर ताप्ती नदी के घाट, जुलूस का रूट व शहर का हर संवेदनशील स्थान होगा CCTV कैमरों की जद में। कंट्रोल रूम के साथ-साथ SP, ASP व संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल में भी मिलेगी लाइव फीड।

शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर होने वाले गणपति विसर्जन की व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली है। गणपति विसर्जन पर सुरक्षा के दृष्टिगत जुलूस के रूट, संवेदनशील स्थानों व घाटों पर 100 अतिरिक्त CCTV कैमरें लगाए जा रहे है।गणपति विसर्जन के लिए ताप्ती नदी के राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट व हतनूर घाट साथ ही विसर्जन जुलूस के रूट व संवेदनशील स्थानों पर ये कैमरे लगाएं जा रहे है। पहले से लगे कैमरों को मिलाकर कुल करीबन 300 कैमरों से शहर की निगरानी सीधे CCTV कंट्रोल रूम से की जाएगी। इन कैमरों का आउटपूट कंट्रोल रूम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व संबंधित थाना प्रभारी के पास भी होगा। ताकि आसामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के साथ -साथ किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति बनने पर तत्काल एक्शन लिया जा सके।  इन हाई एन्ड रिजोल्यूशन कैमरों से पुलिस का निगरानी तंत्र बहुत मजबूत हो गया है। विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा राजघाट, सतियारा घाट, नागझिरी घाट, हतनुर घाट का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.