A description of my image rashtriya news पोषण आहार घोटाला के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पोषण आहार घोटाला के विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन




बुरहानपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा आज महिला एवं बल विकास मंत्रालय के पोषण आहार घोटाले के विरोध ज्ञापन एसडीएम कार्यालय मैं तेहसीलदार श्री पगारे जी को सौंपा जिला अध्यक्ष रियाज फारुक खोकर ने कहा CAG की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि मध्यप्रदेश के कुल 8 जिलों की 3 वर्ष की जांच में पोषण आहार के वितरण में 110 करोड़ रूपए का घोटाला हुआ है। यदि 3 वर्ष की ही पूरे प्रदेश की जांच की जाए तो यह राशि काफी ज्यादा होगी। जांच में पता चला है कि टनो राशन को ढोने वाले ट्रकों की जगह फर्जी गाड़ी नंबर दर्शाएं गए हैं।
बच्चो के *कुपोषण के मामले में अग्रणी* राज्य मध्यप्रदेश में ये घोटाला, न केवल *गंभीर भ्रष्ट्राचार* का मामला है बल्कि घोर *अमानवीय* है। और बच्चों के पोषण अधिकार पर कुठाराघात है।
आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश इस घोटाले की पूरे प्रदेश के सभी जिलों में *निष्पक्ष जांच एवम् दोषियों को कड़ी सजा की मांग करती है*।
चूकि मामला खाद्य विभाग से जुड़ा है और ये मंत्रालय स्वयं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी देख रहे हैं अतः *निष्पक्ष जांच के लिए इनका इस्तीफा अति आवश्यक है*। अतः आम आदमी पार्टी, मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री जी के तत्काल इस्तीफे की की मांग करती है।
ज्ञापन में रियाज खोकर सादिक अख्तर शरीफ शालीमार हफीज उद्दीन जागीरदार अब्दुल वसीम मुला शब्बीर हुसैन गणेश बिडीयारे नईम अंसारी अनवर हुसैन शकील कुरैशी मिथुन मोहम्मद आरिफ युसूफ मोहम्मद सादाब परवेज बुरहान तनवीर गोविंद सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.