शहरी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक का हुआ आयोजन
बुरहानपुर// DCM संजू घरडे द्वारा शहरी आशाओ की बैठक की गई।बैठक में 13 सितंबर से शुरू होने वाले NDD कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।साथ ही अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। HBNC, ANC रजिस्ट्रेशन, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं,BT, आयरन सुक्रोज, लक्ष्य दंपति व अन्य कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।इस बैठक में EFICOR के तरफ से डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर व उनका स्टॉफ की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को मातृ व शिशु स्वास्थ्य के परामर्श लिए पुस्तिकाओं (फ्लिप बुक) का भी वितरण किया गया।*
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं