ब्रानपुर म्यूजिक क्लब के अध्यक्ष उमेश जंगाले में मनोनीत
बुरहानपुर / उमेश जंगाले को गीत संगीत नृत्य के क्षैत्र में कल दो बड़ी जिम्मेदारीया मिली, एक संगठन जो कि बुरहानपुर म्यूजिक क्लब के नाम से का गठन हुआ इसमें सर्वसम्मति से मुझे अध्यक्ष बनाया गया, व एक और संगठन जोकि कला साहित्य एवं संस्कृति मंच की दूसरे वर्ष की कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक बनाया गया। उमेश जंगाले ने कहा दोनों ही संगठनो के सभी सम्मानीय पदाधिकारीगणों और ख़ासकर श्री दिलीप कुमार मोरे सर और श्री निलेश महाजन का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं, जो मुझे इस लायक समझा और विश्वास करते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं।
आपका उमेश जंगाले
*संरक्षक -* कला साहित्य एवं संस्कृति मंच
*अध्यक्ष -* बुरहानपुर म्यूजिक क्लब (BMC)
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं