पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ
बुरहानपुर। शनिवार को पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर के इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वर्चुअली रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान का लाईव संबोधन देखा व सुना। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए गए।
इस दौरान मंडी बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, कलेक्टर प्रविणसिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, पूर्व महापौर अतुल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे, जिला पंचायत सदस्य कविता सूर्यवंशी, बलराज नावानी, अतुल पटेल, पार्षद संभाजीराव सगरे, विनोद पाटिल, जफर साहब, नितेश दलाल, श्रीमती उमा कपूर, ईश्वर चौहान एवं मंडलाध्यक्ष दीपक महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान प्रारंभ हो रहा है। 45 दिन तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र और राज्य की विभिन्न् योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाएगा।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाकर उन्हें आनंद और संतुष्टि की अनुभूति करवाना है। इसे जनकल्याण का सबसे बड़ा अभियान बनाएं। जन-प्रतिनिधियों को अभियान की गतिविधियों से जोड़ें। कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। पहले शिविर में जो आवेदन प्राप्त हों, उनका परीक्षण करके दूसरे शिविर में स्वीकृति प्रदान किया जाए। पोर्टल पर निराकरण की स्थिति की जानकारी भी दें। शिविरों में आमजन को यह मार्गदर्शन भी दिया जाए कि वे किस तरह योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभियान में राज्य शासन की 33 योजनाओं के लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए जाएंगे।
दिनांक:- 17 सितंबर 2022
02
कोई टिप्पणी नहीं