पार्षद आशीष शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को कीचड़, गंदगी और अतिक्रमण से दिलाई राहत
बुरहानपुर/राजू राठौड़ 9424525101,खबर का हुआ असर,उप नगर लालबाग जनप्रतिनिधियों का आदिवासी क्षेत्र है कहने को तो नगर निगम पूर्व मंत्री से नेताओं का रहवासी क्षेत्र है लेकीन यहां आमजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी, यहां मरोजो को कीचड़ गंदगी के बीच परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा था, लेकिन लालबाग में पार्षद आशीष शुक्ला एक मसीहा के रुप में सामने आकर इस झमाझम बारिश में मरोजों को आवागमन करने के लिए सड़क पर डलवाए गए मुरूम ,संसाधन और सुविधाएं मरीज को दोनो सुविधा मुहैया कराई गई
पार्षद आशीष शुक्ला की जिले में हो रही जमकर तारीफे, वही इस मुद्दे को समाज सेवी हीरालाल माली ने राष्ट्रीय न्यूज चैनल के माध्यम से उठाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं