वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक संपन्न, संगठन को कार की जरूरत पड़ने पर पत्रकार शकील खान निशुल्क उपयोग करने हेतु देंगे अपनी कार
बुरहानपुर। पत्रकारों का जिले का सबसे बड़ा संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की मंडी बाज़ार स्थित कार्यालय पर 50 से अधिक पत्रकारों की बैठक जिलाध्यक्ष उमेश जंगाले के नेतृत्व में आहुत की गई, जिसमें आगामी होने वाली गतिविधियों एवं आयोजनों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, इस अवसर पर जिले के पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और सुझाव दिए। बैठक के दौरान पत्रकार शकील खान ने अपनी चार पहिया वाहन (कार) को निशुल्क उपयोग करने हेतु संगठन को देने की घोषणा की। उन्होंने कहा की संगठन की सभी सामाजिक गतिविधियों में कार जब भी जरूरत पड़ेंगी वह निशुल्क रहेंगी कार के कोई किराया नहीं लिया जाएगा। वहीं उनकी इस घोषणा से पत्रकारों ने ताली बजाते हुए उनके द्वारा सहयोग करने पर उनका पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया व धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहम्मद अरमान, नौशाद नूर, शकील खान, तोताराम खांडेराव सचिव नीलेश महाजन सह सचिव अमर दीवाने, एजाज खान, कलीम खान, कोषाध्यक्ष अनिल महाजन महामंत्री फिरोज खान नेपा तहसील अध्यक्ष विनोद सोनराज उपाध्यक्ष कुंदन पवार खकनार तहसील अध्यक्ष फिरोज तड़वी उपाध्यक्ष अहमद तड़वी सचिव नीलेश महाजन महामंत्री आज़ाद तड़वी शाहपुर नगर अध्यक्ष मनोज गवांदे उपाध्यक्ष गजानन जोशी बहादरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद लौंढे सदस्यों में हिफाज़त अली, रमजान तड़वी, इमरान सहाब, साजिद खान, मोहम्मद जमील, मोहम्मद शबीर, रमजान तड़वी फैजान अंसारी,वसीद खान, जमील अहमद एडवोकेट, फैसल समरोज़, तोकिर आलम, गौरव चौधरी, तनवीर जी व आदि पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं