rashtriya news बुरहानपुर में भी पैर पसार रहा लंपी वायरस डॉक्टर ने कही यह बात। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बुरहानपुर में भी पैर पसार रहा लंपी वायरस डॉक्टर ने कही यह बात।

 


बुरहानपुर जिले में भी एंटीवायरस अपने पैर तेजी से पसारने लगा है ऐसे में राष्ट्रीय न्यूज़  ने इस मुद्दे को लेकर पशु चिकित्सक डॉ हीरा सिंह भवर से बातचीत की, उन्होंने लंबी वायरस को लेकर जानकारी तो कहा कि बुरहानपुर में अब तक 491 केस रिकार्ड हुए है, इसका ज्यादा प्रकोप अभी तक नहीं है एमपी वायरस फेटल डिजीज नहीं है इसका जो संक्रमण है बहुत तेज नहीं है दिमाग और अच्छी बात यह है कि यह ना तो पानी और नहीं हवा से मिलता है यह सिर्फ तभी मिलता है जब संक्रमण जानवर को मक्खियां मच्छर काटते हैं,

एमपी वायरस के लक्षण में सबसे पहले बुखार आता है नाक और मुंह में पानी आता है उसे बस शरीर पर चकत्ते से पड़ जाते हैं जो 10 से 12 दिन में ठीक हो जाते और पशु में खाना पीना छोड़ देता है जिसकी वजह से कमजोरी भी आ जाती इसलिए एहतियात बरते हुए हमें सबसे पहले पशु के स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत रहे और सबसे ज्यादा साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि मक्खी मच्छर आसपास ना बैठे संक्रमण पशु के दूध से नहीं फैलता वायरस,

हीरा सिंह भंवर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि लंबी वायरस के संक्रमण पशु का दूध पीने से मनुष्य संक्रमित हो जाएगा यह दूध पीने से मिलता नहीं है दूध पीने कि जो हमारी व्यवस्था होती है उसमें हमें दूध उबाल कर पीता है तो वायरस का उसमें रहने का कोई चांस नहीं देता पब्लिक को यानी सोचना चाहिए कि दूध के माध्यम से यह बीमार इंसानों में भी चलेगी इंसानों में यह बीमारी वैसे भी नहीं फैलती है गाय और भैंस के अलावा यह दूसरे पशुओं में नहीं फैलती है।

बाइट=पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ हीरा सिंह भवर


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.