मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शहर के वार्डों में आयोजित शिविरों में पहुंचे सांसद व पूर्व निगम अध्यक्ष हर पात्र हितग्राहियों को मिलेगा योजना का लाभ, जहां आवश्यकता होगी वहां दोबारा लगाए जाएंगे शिविर- सांसद
बुरहानपुर। लोगों के स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार व पेट की किसी ने चिंता की है तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने की है।इसलिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत वार्ड -वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। वार्ड-वार शिविर इसलिए लगाए जा रहे हैं,कि लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागों के चक्कर न काटना पड़े। हर पात्र हितग्राहियों को शासन की समस्त योजनाओं का लाभ उनके वार्ड में ही मिले,इसी उद्देश्य के साथ यह शिविर लगाए जा रहे हैं। यह बात आज रविवार को खंडवा लोकसभा के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने शहर के तिलक वार्ड,शाह बाजार,डॉ.अंबेडकर वार्ड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कही, उन्होंने उपस्थित जनमानस को विश्वास दिलाया कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजना से वंचित नहीं रहेगा। आज शिविर में आवेदन लिये जा रहे हैं, 10 दिन बाद फिर उसी स्थान पर शिविर लगाए जाएंगे ताकि हर व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
*शिविर में स्टाल पर बैठे सांसद*
नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत लगाए गए शिविर में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल स्टॉल पर बैठे और उपस्थित एक- एक व्यक्ति से जाना कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं । उनके द्वारा नगर निगम के आला अधिकारियों से जानकारी भी ली गई कि शिविर में कितने आवेदन आये है,कौन-कौन से विभाग के है। सांसद श्री पाटील ने नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसका ध्यान रखें, जहां आवश्यकता है,वहा पुनः शिविर लगाए जाए। इस दौरान पूर्व नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, सांसद प्रतिनिधि श्री आदित्य प्रजापति, श्री किशोर शाह, विधायक प्रतिनिधि श्री राकेश खत्री,पार्षद श्री भरत इंगले,श्री महेंद्र इंगले, श्री अशोक महाजन, नगर निगम सहायक आयुक्त श्रीमती ज्योति सुनारिया, कार्यपालन यंत्री श्री सगीर अहमद खान, उपयंत्री श्री अनिल गंगराड़े, राजस्व निरीक्षक श्री धीरेंद्र सिकरवार कार्यालय अधीक्षक श्री संदीप तिवारी आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं